Ramayana premium trains on North-East : नई दिल्ली। रेलवे ने प्रीमियम बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को घरेलू यात्रियों के लिए फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
पढ़ें- बैंकों की छुट्टी.. आज से 13 दिन यहां बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट
अब इसका नाम, ‘देखो अपना देश एसी डिलक्स टूरिस्ट ट्रेन होगा।’ IRCTC ने अक्टूबर से दिसंबर तक कई रूट्स पर फिर से प्रीमिय ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पढ़ें- SBI के 3 ATM से बदमाशों ने किए 20 लाख पार, नए तकनीक के जरिए टेंपरिंग
इनमें रामायण, नॉर्थईस्ट और चारधाम यात्रा सर्किट शामिल हैं। नॉर्थ-ईस्ट सर्किट पर प्रीमियम ट्रेन 150 लोगों को लेकर जाएगी। यह ट्रेन नॉर्थ-ईस्ट के पांच राज्यों की यात्रा करवाएगी।
पढ़ें- दो सिर और आंखें तीन.. गाय ने अनोखे बछड़े को दिया जन्म, देखने उमड़ रही लोगों की भीड़
26 नवंबर को यह ट्रेन पहली बार राजधानी दिल्ली से सफर पर निकलेगी। आईआरसीटीसी टूरिजम के जॉइंट जनरल मैनेजर अच्युत सिंह ने बताया कि यह ट्रेन 15 दिन और 14 रातों का सफर करवाएगी।
पढ़ें- Aadhaar Card बना हुआ है तो हो जाएं अलर्ट! चल रहा है धोखाधड़ी का खेल.. जानिए
यात्रा के दौरान सभी तरह के खर्च को मिलाकर प्रतिव्यक्ति कुल 1 लाख रुपये का किराया होगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं केवल वही इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।