रेल यात्री यातायात में सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत की वृद्धि: आर्थिक समीक्षा

रेल यात्री यातायात में सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत की वृद्धि: आर्थिक समीक्षा

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 08:11 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) बीते वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 673 करोड़ यात्रियों ने रेल यात्रा की, जो सालाना आधार पर लगभग 5.2 प्रतिशत अधिक है। संसद में सोमवार को पेश की गई आर्थिक समीक्षा में यह जानकारी दी गई।

समीक्षा के मुताबिक, कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड को छोड़कर माल ढुलाई से आमदनी भी वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़ी।

इसमें कहा गया, ‘‘आईआर (भारतीय रेलवे) में यात्री यातायात वित्त वर्ष 2023-24 (अनंतिम वास्तविक) में 673 करोड़ था, जो इससे पिछले साल के मुकाबले लगभग 5.2 प्रतिशत अधिक है।’’

समीक्षा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में रेलवे की माल ढुलाई 158.8 करोड़ टन रही और इसने वित्त वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक 7.1 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) हासिल की है। इस दौरान क्षमता वृद्धि, नए रोलिंग स्टॉक और परिचालन दक्षता में सुधार पर विशेष जोर दिया गया।

समीक्षा में कहा गया है कि यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने 6,108 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधाएं शुरू की हैं, जो ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल विभाजन को कम करती है।

इसके मुताबिक, ”भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली देश और एशिया प्रशांत में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक बन गई है। यह वेबसाइट मोबाइल ऐप और आईआरसीटीसी अधिकृत एजेंटों के जरिये आसानी से उपलब्ध है।”

समीक्षा में कहा गया है कि माल परिचालन सूचना प्रणाली माल ढुलाई संचालन के सभी पहलुओं का व्यापक रूप से प्रबंधन करती है, जिसमें बुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक मांग पंजीकरण, रेलवे रसीदों का हस्तांतरण और माल की निगरानी शामिल है।

आर्थिक समीक्षा में बताया गया कि नयी लाइनों के निर्माण, गेज परिवर्तन और दोहरीकरण में महत्वपूर्ण निवेश के साथ पिछले पांच वर्षों में रेलवे पर पूंजीगत व्यय में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश की गई समीक्षा के अनुसार, रेलवे पर पूंजीगत व्यय 2019-20 में 1.48 लाख करोड़ था, जिसे 2023-24 में बढ़ाकर 2.62 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया।

भारतीय रेलवे 68,584 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग (31 मार्च, 2024 तक) और 12.54 लाख कर्मचारियों (एक अप्रैल, 2024 तक) के साथ एकल प्रबंधन के तहत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है।

समीक्षा में अमृत भारत स्टेशन योजना, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना और समर्पित माल गलियारा (डीएफसी) का उल्लेख विशेष रूप से किया गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय