नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने सोमवार को आईएफसीआई लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद के लिए राहुल भावे के नाम की सिफारिश की।
भावे वर्तमान में आईएफसीआई के उप प्रबंध निदेशक हैं।
वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने एक बयान में कहा कि आईएफसीआई के एमडी एवं सीईओ के पद के लिए चार उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया।
एफएसआईबी ने कहा, ‘‘साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए आईएफसीआई लिमिटेड में एमडी और सीईओ के पद के लिए राहुल भावे के नाम की सिफारिश की जाती है।’’
इसके अलावा ब्यूरो ने आईआईएफसीएल में उप प्रबंध निदेशक के पद के लिए पलाश श्रीवास्तव के नाम की सिफारिश की है। श्रीवास्तव फिलहाल आईआईएफसीएल की अनुषंगी आईआईएफसीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के सीईओ हैं।
एफएसआईबी की दोनों सिफारिशों पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा एफएसआईबी के प्रमुख हैं। इसके सदस्यों में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन एवं एमडी अनिमेष चौहान, आरबीआई के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल और आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व एमडी शैलेंद्र भंडारी शामिल हैं।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फियो ने चीन पर अधिक शुल्क की धमकी के बीच…
34 mins ago