रेज पावर इंफ्रा को 940 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं

रेज पावर इंफ्रा को 940 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 08:36 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता रेज पावर इंफ्रा को 940 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिली हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नई परियोजनाओं में राजस्थान में कुल 362 मेगावाट की परियोजनाएं शामिल हैं।

बयान के अनुसार ये परियोजनाएं देश के अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को समर्थन देने के लिए रेज पावर इंफ्रा की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती हैं। खासकर राजस्थान में, जो सौर ऊर्जा उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

इसमें कहा गया है कि रेज पावर इंफ्रा ने 940 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं हासिल की हैं, जो देश भर में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा समाधानों के विस्तार की दिशा में इसकी यात्रा में एक मील का पत्थर है।

इन सौर ऊर्जा परियोजनाओं के अलावा, कंपनी ने एनटीपीसी से 600 किलोवाट/3000 किलोवाट घंटे की फ्लो बैटरी परियोजना भी हासिल की है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण