पुष्प कुमार जोशी एचपीसीएल के अंतरिम चेयरमैन बने

पुष्प कुमार जोशी एचपीसीएल के अंतरिम चेयरमैन बने

पुष्प कुमार जोशी एचपीसीएल के अंतरिम चेयरमैन बने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: May 5, 2022 4:24 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) पुष्प कुमार जोशी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। एचपीसीएल देश की तीसरी सबसे बड़ी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी है।

जोशी एचपीसीएल बोर्ड में सबसे वरिष्ठ निदेशक हैं और उन्हें जनवरी में सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने कंपनी के नए प्रमुख के रूप में चुना था। हालांकि, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) से उनकी नियुक्ति को अभी मंजूरी मिलनी बाकी है।

 ⁠

ऐसे में अंतरिम रूप से जोशी को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह वर्तमान में एचपीसीएल के मानव संसाधन निदेशक हैं।

एचपीसीएल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के पिछले प्रमुख मुकेश कुमार सुराणा 30 अप्रैल 2022 को सेवानिवृत्त हुए, और एक मई से निदेशक नहीं रहे।

कंपनी ने कहा, ‘‘पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया है कि सक्षम प्राधिकार ने अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार पुष्प कुमार जोशी को सौंपने को मंजूरी दी है, जो इस समय निदेशक – मानव संसाधन हैं।’’ जोशी लगभग एक दशक से एचपीसीएल के बोर्ड में हैं।

जोशी को यह जिम्मेदारी एक मई, 2022 से तीन महीने या अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक के लिये मिली है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में