वर्ष 2024 में पुरी, वाराणसी, हरिद्वार अग्रणी धार्मिक गंतव्य रहेः ओयो रिपोर्ट |

वर्ष 2024 में पुरी, वाराणसी, हरिद्वार अग्रणी धार्मिक गंतव्य रहेः ओयो रिपोर्ट

वर्ष 2024 में पुरी, वाराणसी, हरिद्वार अग्रणी धार्मिक गंतव्य रहेः ओयो रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 05:07 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 5:07 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) इस साल (2024) पुरी, वाराणसी और हरिद्वार सबसे अधिक यात्रा किए जाने वाले आध्यात्मिक गंतव्य रहे हैं जबकि हैदराबाद के लिए सबसे अधिक बुकिंग दर्ज की गई है। ओयो की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो की ‘ट्रैवलपीडिया-2024’ रिपोर्ट में यात्रा के तौर-तरीकों और रुझानों पर गहराई से चर्चा की गई है। इसके निष्कर्ष पूरे साल में ओयो के मंच पर बुकिंग से संबंधित आंकड़ों पर आधारित हैं।

रिपोर्ट कहती है कि भारत में इस साल धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर रहा जिसमें पुरी, वाराणसी और हरिद्वार शहरों के लिए सर्वाधिक बुकिंग दर्ज की गई। इनके अलावा देवघर, पलानी और गोवर्धन में भी पर्याप्त वृद्धि देखी गई।

ओयो की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर बुकिंग के मामले में शीर्ष स्थान पर रहे जबकि उत्तर प्रदेश ने यात्रा के लिए सबसे लोकप्रिय राज्य के रूप में अपना स्थान बनाए रखा। महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक यात्रा परिदृश्य में प्रमुख योगदानकर्ता बने हुए हैं।

पटना, राजमुंदरी और हुबली जैसे छोटे शहरों के लिए बुकिंग में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

ओयो ने कहा, ‘‘इस साल छुट्टियों के दौरान यात्रा गतिविधियों में भी उछाल देखा गया। जयपुर पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसके बाद गोवा, पुदुचेरी और मैसूर जैसे सदाबहार पसंदीदा स्थान हैं। हालांकि, मुंबई में बुकिंग में गिरावट देखी गई।

ओयो के वैश्विक मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा, ‘‘2024 वैश्विक यात्रा परिदृश्य में बदलाव का साल रहा है। हमने देखा है कि यात्री व्यवसाय या अवकाश के लिए किस तरह लचीलेपन और अनुकूलनशीलता को अपना रहे हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers