Punjab National Bank Interest Rate: नई दिल्ली। क्या आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक ने 1 अगस्त से सभी टाइम पीरियड के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 0.05 प्रतिशत या 5 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है, जिससे अब अधिकांश कंज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं।
3 साल की MCLR 5 आधार अंक बढ़ी
पंजाब नेशनल बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि एक साल की अवधि के लिए मानक MCLR अब 8.90 प्रतिशत होगी, जो पहले 8.85 प्रतिशत थी। इसका इस्तेमाल मोटर वाहन तथा व्यक्तिगत जैसे अधिकतर उपभोक्ता ऋणों के मूल्यांकन में किया जाता है। तीन वर्षीय MCLR 5 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि के साथ 9.20 प्रतिशत है। वहीं, एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि की दरें 8.35-8.55 प्रतिशत के बीच होंगी।
आज से ही लागू हुई नई दरें
नई दरें आज यानि 1 अगस्त 2024 से प्रभावी हो गई है। बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य लोन देने वाले बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक वर्ष की अवधि के लिए MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि करके इसे 8.95 प्रतिशत करने की घोषणा की है।
इन बैंक ने भी किया बदलाव
पीएनबी के अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 8.95 प्रतिशत करने की बुधवार को घोषणा की थी। हालांकि, शेष अवधि के लिए दरें यथावत हैं। वहीं, देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने भी पहली अगस्त से कई नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है। बता दें कि ये नियम क्रेडिट कार्ड से जुड़े हैं।