पंजाब सरकार बीटी कपास संकर बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी

पंजाब सरकार बीटी कपास संकर बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी

पंजाब सरकार बीटी कपास संकर बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी
Modified Date: April 19, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: April 19, 2025 8:27 pm IST

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (भाषा) पंजाब सरकार ने शनिवार को कहा कि उसने राज्य में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के अपने कदम के तहत बीटी कपास संकर बीजों पर 33 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया है।

यह सब्सिडी उन बीजों पर दी जाएगी, जिनकी सिफारिश पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना द्वारा की गई है।

कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्डियां ने कहा कि सब्सिडी कार्यक्रम के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है और इस कदम से कपास उत्पादकों पर वित्तीय बोझ कम होगा, साथ ही गैर-अनुशंसित संकर कपास की खेती को हतोत्साहित किया जाएगा ताकि वे उच्च उपज देने वाले और कीट प्रतिरोधी बीटी कॉटन हाइब्रिड बीज अपना सकें।

 ⁠

उन्होंने कहा कि विभाग ने इस साल कपास के रकबे को कम से कम 1.25 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

राज्य के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में खरीफ की एक महत्वपूर्ण फसल कपास, पानी की अधिक खपत करने वाली धान की फसल का एक लाभप्रद विकल्प प्रस्तुत करती है, जो कृषि विविधीकरण और आर्थिक वृद्धि दोनों में योगदान देती है।

किसानों से इस अवसर का लाभ उठाने और अनुशंसित बीटी कपास संकर बीजों को चुनने का आग्रह करते हुए, खुद्डियन ने कहा कि राज्य सरकार किसानों का समर्थन करने और टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में