नई दिल्लीः पीएनबी खाता धाराकों को पंजाब नेशनल बैंक ने एक जरूरी सूचना दी है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक एक फरवरी से अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। पीएनबी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1 फरवरी से गैर ईएमवी एटीएम मशीन से खाता धारक पैसे नहीं निकाल पाएंगे।
Read More: हाउसिंग प्रोजेक्ट में बड़ा खेल, कहां गई 100 करोड़ की फाइल ?
पीएनबी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी से ग्राहक बिना ईएमवी के एटीएम से वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि बैंक ने लगातार बढ़ रहे एटीएम फ्राड पर लगाम लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया है।
Read More: सीरम इंस्टीट्यूट में आगजनी से पांच लोगों की मौत, कोविशील्ड केन्द्र सुरक्षित
क्या है नॉन ईएमवी एटीएम
नॉन ईएमवी एटीएम या गैर ईएमवी एटीएम वो होते हैं जिनमें एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल लेनदेन के दौरान नहीं किया जाता। इन मशीनों में डेटा कार्ड की मैगनेटिक पट्टी के जरिये पढ़ा जाता है। यहां कार्ड कुछ सेंकेंड के लिए लॉक भी हो जाता है।
To protect our esteemed customers from fraudulent ATM activities, PNB will be restricting transactions(financial & non-financial) from Non-EMV ATM machines from 01.02.2021. Go Digital, Stay Safe!
#TransactioKaroFearless #ATM pic.twitter.com/puvHq7fda3
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 14, 2021