नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने सोमवार को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये धन जुटाने को बोली की निचली कीमत 40.38 रुपये प्रति शेयर तय की।
बैंक ने क्यूआईपी के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव दिया है।
पंजाब एंड सिंध बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ने 24 मार्च, 2025 को हुई बैठक में प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज को मंजूरी दी। बोर्ड ने इस निर्गम के लिए न्यूनतम कीमत 40.38 रुपये प्रति शेयर तय की।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय