एनआईएनएल की विस्तार परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी पर सार्वजनिक सुनवाई हुई

एनआईएनएल की विस्तार परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी पर सार्वजनिक सुनवाई हुई

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 04:20 PM IST

जाजपुर (ओडिशा), 21 दिसंबर (भाषा) ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) ने जाजपुर जिले में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) की प्रस्तावित विस्तार परियोजना पर पर्यावरण मंजूरी के लिए सार्वजनिक सुनवाई की।

प्रस्तावित विस्तार से एनआईएनएल की उत्पादन क्षमता बिना किसी अतिरिक्त भूमि आवश्यकता के 9.81 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) से बढ़कर 95 लाख टन प्रति वर्ष हो जाएगी।

एनआईएनएल की प्रस्तावित विस्तार परियोजना का विरोध करने वाले कुछ लोगों सहित 225 से अधिक लोगों ने शुक्रवार को एसपीसीबी की पर्यावरणीय मंजूरी के लिए आयोजित सार्वजनिक सुनवाई में अपनी राय दी।

एसपीसीबी, कलिंग नगर के क्षेत्रीय अधिकारी मदन मोहन साहू ने कहा, ”एनआईएनआईएल की विस्तार परियोजना पर करीब 225 लोगों ने अपनी राय दी है। हम लोगों की राय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेजेंगे।”

जन सुनवाई में एनआईएनएल के कार्यकारी संजीव कुमार घोष भी शामिल हुए, जिन्होंने संयंत्र की प्रस्तावित विस्तार योजना पर विस्तृत जानकारी दी। कंपनी के प्रबंधन निदेशक और सीईओ सुधीर कुमार मेहता ने लोगों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की। टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने जुलाई 2022 में एनआईएनएल का अधिग्रहण किया था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय