पीटीसी इंडिया ने पीटीसी एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी ओएनजीसी ग्रीन को बेची

पीटीसी इंडिया ने पीटीसी एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी ओएनजीसी ग्रीन को बेची

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 11:04 AM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 11:04 AM IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) पीटीसी इंडिया ने सौदे के तहत शेष 254 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद पीटीसी एनर्जी में अपनी पूरी हिस्सेदारी ओएनजीसी ग्रीन को बेचने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

शेयर बाजार को दी सूचना में ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (ओजीएल) से चार मार्च 2025 को प्राप्त 925 करोड़ रुपये सहित कुल 1,179 करोड़ रुपये हासिल होने के बाद कंपनी ने 19 मार्च 2025 को पीटीसी एनर्जी लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी ओजीएल को बेचने के लेनदेन के पूरा होने की घोषणा की गई।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ कंपनी को शेयर खरीद समझौते के अनुसार बोली मूल्य में समायोजन के तहत 19 मार्च 2025 (व्यावसायिक घंटों के बाद) को ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (ओजीएल) से 254 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका