पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 17.67 प्रतिशत घटा

पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 17.67 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 06:15 PM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 06:15 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) बिजली खरीद समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी पीटीसी इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि मार्च 2023 तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 17.67 प्रतिशत घटकर 129.34 करोड़ रुपये रह गया।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने जनवरी-मार्च 2022 में 157.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3,107.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,643.02 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय