नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) पीटीसी इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2022) में एकीकृत शुद्ध लाभ के तहत 66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 104 करोड़ रुपये अर्जित किए।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 62.91 करोड़ रुपये लाभ हुआ था।
कंपनी की चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय घटकर 3,146.91 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3,338.40 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)