नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) बिजली कारोबार से जुड़ी कंपनी पीटीसी इंडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5.62 प्रतिशत बढ़कर 142.70 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 135.10 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 4,863.46 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,310.74 करोड़ रुपये थी।
पीटीसी इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव के मिश्रा ने कहा, ”कारोबार में मजबूत वृद्धि और प्रभावी कार्यशील पूंजी प्रबंधन के कारण कंपनी ने लाभप्रदता में 21 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हासिल की।”
उन्होंने कहा कि कंपनी ने जून तिमाही में सर्वाधिक कर पूर्व लाभ (पीबीटी) और कर पश्चात लाभ (पीएटी) हासिल किया।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)