मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) नवरात्रि के दौरान बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) क्षेत्र में संपत्तियों का पंजीकरण पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,199 इकाई हो गया।
रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने कहा कि बीएमसी क्षेत्र में आने वाले मुंबई शहर में तीन से 11 अक्टूबर तक नवरात्रि के नौ दिनों में 5,199 संपत्तियों का पंजीकरण किया गया। वर्ष 2023 में नवरात्रि के समय 4,594 इकाइयों का पंजीकरण हुआ था।
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘त्योहारों के दौरान बिक्री में नई तेजी आई है, जिससे संपत्ति पंजीकरण में तीव्र वृद्धि हुई है।’’
उन्होंने कहा कि सिंतबर में पंजीकरण कम रहा था क्योंकि खरीदार आमतौर पर श्राद्ध के दौरान बड़ी खरीदारी करने से बचते हैं।
बैजल ने कहा, ‘‘हालांकि, नवरात्रि से धारणा में बदलाव आया है और स्थिर ब्याज दरों तथा प्रीमियम संपत्तियों की बढ़ती मांग से वृद्धि हुई है।’’
भाषा निहारिका अजय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्पाइसजेट ने स्टैंडर्डएयरो के साथ किया समझौता
2 hours ago