प्रवर्तकों, शेयरधारकों के बीच टकराव से कामकाज में बाधा नहीं: डिश टीवी सीईओ

प्रवर्तकों, शेयरधारकों के बीच टकराव से कामकाज में बाधा नहीं: डिश टीवी सीईओ

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 09:59 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) डिश टीवी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक मनोज डोभाल ने मंगलवार को कहा कि प्रवर्तकों और शेयरधारकों के बीच जारी टकराव से कंपनी प्रबंधन का कामकाज बाधित नहीं हो रहा है।

उन्होंने यहां ‘कंटेंट इंडिया 2025’ के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि कंपनी के प्रबंधन को स्वतंत्र और अच्छे तरीके से काम करने की अनुमति है। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटेन स्थित सी21मीडिया और डिश टीवी ने मिलकर किया है।

डोभाल ने कहा कि बोर्ड स्तर पर जो कुछ हो रहा है, उससे बेफिक्र होकर प्रबंधन संगठन को चलाने में अपना ध्यान और ऊर्जा लगा रहा है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने संगठन के संचालन में इससे कोई समस्या नहीं देखी है। इसलिए, हम बेफिक्र हैं और हम उस स्तर पर जो कुछ भी हो रहा है, उससे अछूते हैं, क्योंकि वह हमारे तय करने या विचार करने का काम नहीं है।’’

पिछले सप्ताह डिश टीवी के शेयरधारकों ने कंपनी के बोर्ड में दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय