आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश के लिए 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी |

आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश के लिए 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी

आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश के लिए 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: October 24, 2024 / 06:13 PM IST
,
Published Date: October 24, 2024 6:13 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आंध्र प्रदेश में, हमने रणस्थलम, श्रीकाकुलम में छह-लेन के ‘एलिवेटेड’ गलियारे को उन्नत बनाने और उनके विकास के लिए 252.42 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह परियोजना यातायात की भीड़ को कम करने, सड़क सुरक्षा बढ़ाने और शहरी परिवहन व्यवस्था में सुधार करने के साथ-साथ नए सामाजिक-आर्थिक अवसर पैदा करने में मददगार होगी।

गडकरी ने 903.44 करोड़ रुपये के बजट आवंटन के साथ मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को बेहतर बनाने और विकास को मंजूरी देने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि भोपाल-कानपुर गलियारे के हिस्से के तहत यह परियोजना क्षेत्रीय व्यापार और वाणिज्य को मजबूत करेगी, संपर्क व्यवस्था को बेहतर बनाएगी तथा आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाकर जीवन गुणवत्ता को बढ़ाएगी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers