निजी इक्विटी कंपनी एएसके प्रॉपर्टी फंड नाइकनवारे डेवलपर्स की आवासीय परियोजना से बाहर निकली

निजी इक्विटी कंपनी एएसके प्रॉपर्टी फंड नाइकनवारे डेवलपर्स की आवासीय परियोजना से बाहर निकली

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 07:32 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) निजी इक्विटी कंपनी एएसके प्रॉपर्टी फंड, नाइकनवारे डेवलपर्स की आवासीय परियोजना से बाहर हो गयी है। कंपनी ने 2018 में परियोजना में कुल 80 करोड़ रुपये का निवेश किया था और उससे बाहर निकलते समय यह दोगुना 156 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वह परियोजना एवन विस्टा से 156 करोड़ रुपये लेकर बाहर हो गयी है। परियोजना का विकास नाइकनवारे डेवलपर्स ने किया है।

एएसके प्रॉपर्टी फंड ब्लैकस्टोन के समर्थन वाली एएसके एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप की रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी इकाई है।

यह परियोजना पुणे के बालेवाड़ी में स्थित है। इसमें दो और तीन बीएचके वाले 613 फ्लैट हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘एएसके प्रॉपर्टी फंड ने परियोजना में 2018 में 80 करोड़ रुपये निवेश किया था। कंपनी के परियोजना से निकलने पर 21 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। निवेश राशि दोगुनी हो गयी।’’

परियोजना को लेकर लोगों की रुचि और पूरा होने के कारण वह इससे बाहर निकली है।

भाषा

रमण अजय

अजय