Gold Silver Rate: नई दिल्ली। देश में इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में दिनों दिन उछाल देखने को मिल रहा है। शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी इतना महंगा हो गया है, कि लोग खरीदने से पहले सोच में पड़ जा रहे हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। रविवार को सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
वहीं अब लगातार कई दिनों से सोना-चांदी के भाव तेजी से बढ़ने से शादी वाले घरों का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सोने का दाम 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कुछ ही दिनों में बढक़र 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। पिछले 15 दिनों में सोने के दामों में करीब 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शादी के सीजन में सोना-चांदी के भाव बढ़ने का असर ग्राहकों पर पड़ रहा है।
Gold Silver Rate: सोने के दामों में आई तेजी के बाद जिन परिवारों में शादी थी उनका बजट बिगड़ रहा है, ऐसे में लोग दाम बढ़ने पर कम वजन के गहनों की खरीद कर रहे हैं। इस स्थिति में दाम बढ़ने से लोग गहने खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम रुपये खर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग ठोस गहनों की जगह पर हल्के गहने ले रहे हैं, ताकि शादी में जेवर दिया जा सके।
सोने के आयात में तेज उछाल वाले आंकड़ों की जांच…
7 hours agoभारत की 59 प्रतिशत कंपनियों ने पिछले 24 माह में…
7 hours ago