नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय मादक पेय कंपनी डियाजियो की इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) ने शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए प्रवीण सोमेश्वर को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है।
वहीं निवर्तमान सीईओ हिना नागराजन अब डियाजियो समूह में नई भूमिका निभांएगी।
यूएसएल के बयान के अनुसार, सोमेश्वर को सीईओ नियुक्त किया गया है और वह 31 मार्च 2025 तक नागराजन के साथ मिलकर काम करेंगे।
इसमें कहा गया, ‘‘ एक अप्रैल 2025 से प्रवीण सोमेश्वर लागू कानून के तहत और आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने पर कंपनी के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।’’
इस बीच, लगभग चार वर्षों तक यूएसएल का नेतृत्व करने वाली नागराजन डियाजियो समूह में एक नई भूमिका संभालेंगी। उन्होंने कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है जो 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगा।
भाषा निहारिका
निहारिका