प्रल्हाद जोशी, जर्मनी के वाइस चांसलर ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की

प्रल्हाद जोशी, जर्मनी के वाइस चांसलर ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 08:24 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जर्मनी के वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक ने नवीकरणीय ऊर्जा में अवसरों और सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बयान में कहा कि जोशी ने जर्मनी के बर्लिन में हैम्बर्ग स्थिरता सम्मेलन (एचएससी) के मौके पर मंगलवार को हेबेक से मुलाकात की। हेबेक आर्थिक मामलों और जलवायु कार्रवाई के मंत्री भी हैं।

जोशी ने कहा, “एचएससी2024 के दौरान डॉ. रॉबर्ट हेबेक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग को मजबूत करने पर सार्थक चर्चा हुई। बैठक में हरित हाइड्रोजन, अपतटीय पवन, बायोगैस और सौर अपशिष्ट के पुनर्चक्रण पर भी विचार-विमर्श किया गया। हमें यह जानकर खुशी हुई कि ऊर्जा संक्रमण पर भारत और जर्मनी का सहयोग अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत जर्मनी के लिए हरित हाइड्रोजन का एक विश्वसनीय स्रोत बनकर उभरेगा।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम