नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) महाराजा होटल्स के निदेशक प्रदीप शेट्टी को फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआएआई) के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है।
होटल संगठन एफएचआरएआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में संगठन की 67वीं वार्षिक बैठक में शेट्टी को सर्वसम्मति से चुना गया।
बयान के अनुसार, शेट्टी एक जनवरी, 2024 से कार्यभार संभालेंगे।
संघ ने बयान में कहा कि इससे पहले वह संघ में उपाध्यक्ष थे और लगभग एक दशक से सक्रिय थे। शेट्टी इस समय होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष भी हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राज्य एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष…
3 hours ago