नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मंच प्रैक्टो का वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 240 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इस दौरान उसने 3,500 करोड़ रुपये का सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) हासिल किया।
कंपनी बयान के अनुसार, मरीजों तथा चिकित्सकों को जोड़ने वाले डिजिटल हेल्थकेयर मंच का घाटा 2023-24 में कम होकर 17 करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले वित्त वर्ष में 99 करोड़ रुपये था।
इसमें कहा गया कि कंपनी ने 2023-24 की अंतिम तिमाही में लाभ हासिल किया है। यह पहला मौका है जबकि कंपनी ने किसी तिमाही में लाभ कमाया है। कंपनी सितंबर 2024 को समाप्त होने वाले पिछले 12 महीनों में लगातार लाभ की स्थिति में है।
कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये का सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) हासिल किया।
जीएमवी किसी विक्रेता या आपूर्तिकर्ता द्वारा बेची गई वस्तुओं व सेवाओं का कुल मूल्य है।
प्रैक्टो के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक एनडी ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य हमेशा एक स्थायी व्यवसाय का निर्माण करते हुए स्वास्थ्य सेवा परिणामों में सुधार करना रहा है। मुख्य व्यवसाय पर अधिक ध्यान देने से असाधारण परिणाम हासिल किए गए।’’
भाषा निहारिका रमण
रमण