PPF 15 + 5 + 5 Formula: अगर आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आजकल हर कोई कम समय में मोटे पैसे कमाने की सोच रखता है। ऐसे में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) आपके लिए बड़े काम की स्कीम साबित हो सकती है। इस सेविंग स्कीम के माध्यम से आप कम समय में ही करोड़पति बन सकते हैं। यह स्कीम फाइनेंशियल सुरक्षा और टैक्स लाभ प्रदान करती है। यह योजना लंबी अवधि के लिए बचत करने और टैक्स-फ्री इनकम प्राप्त करने का शानदार तरीका है। PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, जिसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। ध्यान रहे कि किसी भी स्कीम में मोटे पैसे के लिए उसके फॉर्मूला का पता होना जरुरी होता है।
निवेश सीमा और ब्याज दर क्या है?
PPF में हर वित्तीय वर्ष में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। बता दें कि, वर्तमान में इस पर 7.1% सालाना ब्याज दर मिल रही है, जो कंपाउंडिंग के जरिए आपकी बचत को तेजी से बढ़ाने में मदद करती है। खास बात तो ये है कि, निवेश और ब्याज दोनों टैक्स-फ्री होते हैं।
1 करोड़ रुपए का फंड कैसे बनाएं?
अगर आप 15+5+5 के फॉर्मूले को अपनाते हैं और 25 साल तक हर साल ₹1.5 लाख का निवेश करते हैं, तो आपका कुल निवेश ₹37.5 लाख होगा। 7.1% ब्याज दर पर यह फंड 25 साल में ₹1.03 करोड़ तक पहुंच सकता है। इसमें ₹65.58 लाख ब्याज के रूप में जोड़ा जाएगा।
15 + 5 + 5 का फॉर्मूला क्या है?
15 + 5 + 5 फॉर्मूले के हिसाब से आपको 15 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करने होगा। वहीं, मैच्योरिटी के बाद इस रकम को 5-5 साल के लिए दो बार जमा करना होगा, जिस समय में भी आपको 1.5 लाख रुपए हर साल जमा करने होंगे।
मैच्योरिटी के बाद के विकल्प
अगर निवेश जारी नहीं करना चाहते, तो जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा। आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद भी PPF अकाउंट को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर निवेश जारी रख सकते हैं। वहीं, अगर निवेश जारी नहीं करना चाहते, तो जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा।
टैक्स-फ्री इनकम का लाभ
1 करोड़ के फंड पर सालाना 7.1% ब्याज के हिसाब से ₹7.31 लाख की टैक्स-फ्री इनकम हो सकती है। यह हर महीने लगभग ₹60,000 का लाभ देता है, जो पूरी तरह कर-मुक्त है।