नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) पावर मेक प्रोजेक्ट्स को यांत्रिक निर्माण कार्य के लिए अदाणी पावर से 510 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि छत्तीसगढ़ में अदाणी पावर के एक तापविद्युत संयंत्र में यांत्रिक निर्माण कार्य किया जाना है।
कंपनी ने कहा, “कंपनी को अदाणी पावर लिमिटेड से 510 करोड़ रुपये (बिना जीएसटी) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर रायपुर में 800-800 मेगावाइ की दो इकाइयों वाली अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना के दूसरे चरण के लिए यांत्रिक निर्माण कार्यों के लिए है।”
कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य इस परियोजना को 34 महीने में पूरा करना है।
भाषा अनुराग रमण
रमण