एनआईसीएसआई के डेटा सेंटर में बिजली जाने से कई सरकारी वेबसाइट प्रभावित

एनआईसीएसआई के डेटा सेंटर में बिजली जाने से कई सरकारी वेबसाइट प्रभावित

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 07:36 PM IST

(प्रसून श्रीवास्तव)

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा इंक (एनआईसीएसआई) के डेटा सेंटर में बिजली गुल होने से मंगलवार को आर्थिक मामलों के विभाग, वाणिज्य मंत्रालय और दूरसंचार विभाग समेत कई प्रमुख सरकारी वेबसाइट ठप हो गईं।

इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शास्त्री पार्क स्थित एनआईसीएसआई डेटा सेंटर में बिजली गुल होने के कारण सरकारी वेबसाइट का कामकाज ठप हो गया। इन वेबसाइट को फिर से चालू करने की कोशिशें की जा रही हैं।

एक सूत्र ने कहा, ‘एनआईसीएसआई के शास्त्री पार्क डेटा सेंटर में बिजली गुल होने से कुछ सरकारी वेबसाइटें काम नहीं कर रही हैं। इन वेबसाइट को बहाल करने की कोशिशें जारी हैं। उम्मीद है कि ये जल्द ही चालू हो जाएंगी।’

इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण