बिजली मंत्री का उपभोक्ताओं के लिए खुद से मीटर रीडिंग का सुझाव

बिजली मंत्री का उपभोक्ताओं के लिए खुद से मीटर रीडिंग का सुझाव

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 07:24 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुद से मीटर रीडिंग और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से बिल सृजित करने का सुझाव दिया। बिजली मंत्रालय के बयान के अनुसार, खट्टर ने अरुणाचल प्रदेश में बिजली क्षेत्र की योजनाओं और परियोजनाओं पर ईटानगर में समीक्षा के दौरान यह सुझाव दिया। इसमें कहा गया है कि मंत्री ने उपभोक्ताओं को हर दो महीने में एक बार स्वयं मीटर रीडिंग और एक मोबाइल ऐप के माध्यम से बिल बनाने का विकल्प उपलब्ध कराने का सुझाव दिया है। बैठक में अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय बिजली सचिव पंकज अग्रवाल भी मौजूद थे.

मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार देश के पूर्वोत्तर राज्यों के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पिछले दशक में केंद्र सरकार इस क्षेत्र की जरूरतों के प्रति बेहद संवेदनशील रही है। बेहतर संपर्क, बेहतर बुनियादी ढांचा और लोगों के कल्याण के लिए काम किये जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भारत की कुल जलविद्युत क्षमता का लगभग 38 प्रतिशत (लगभग 50,000 मेगावाट) है, जो सभी राज्यों में सबसे अधिक है। भाषा रमण अजयअजय