पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3,793.02 करोड़ रुपये पर स्थिर |

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3,793.02 करोड़ रुपये पर स्थिर

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3,793.02 करोड़ रुपये पर स्थिर

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 05:09 PM IST, Published Date : November 6, 2024/5:09 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 3,793.02 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 3,781.42 करोड़ रुपये रहा था।

पीजीसीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 11,845.93 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 11,530.43 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 4.50 रुपये के पहले अंतरिम लाभांश के भुगतान को भी मंजूरी दी।

निदेशक मंडल ने चार सहयोगी कंपनियों पावरग्रिड काला एम्ब ट्रांसमिशन, पावरग्रिड परली ट्रांसमिशन, पावरग्रिड वरोरा ट्रांसमिशन और पावरग्रिड जबलपुर ट्रांसमिशन में 26 प्रतिशत ‘शेष इक्विटी हिस्सेदारी’ को पावरग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (पीजीइन्विट) को बेचने, सौंपने, हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)