जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों की मदद करेंगे डाकिये: सरकार

जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों की मदद करेंगे डाकिये: सरकार

जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों की मदद करेंगे डाकिये: सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: November 12, 2020 4:24 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में अब डाकिये घर के दरवाजे तक सेवा मुहैया करायेंगे। एक बयान में बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि इस सेवा के बदले शुल्क लगेगा। यह सेवा केंद्र सरकार के देश में स्थित सभी कर्मचारियों के लिये उपलब्ध होगी।

कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा महामारी को देखते हुए पेंशनकर्मियों के लिये घर पर रहते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना बहुत बड़ी राहत है।’’

 ⁠

उसने कहा कि डाक विभाग के भारतीय डाक भुगतान बैंक और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘पेंशन और पेंशनभोगियों के कल्याण विभाग’ की इस पहल को सफलतापूर्वक शुरू किया है।

जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी थी। पेंशनभोगी और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बुजुर्ग पेंशनरों के लिये प्रणाली को सहज व अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये साल दर साल प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में