Post Office Time Deposit Scheme Calculator: आजकल हर कोई किसी ऐसे निवेश की तलाश में रहता है, जिसमें उसे बेहतर रिटर्न मिले और रिस्क भी ज्यादा नहीं हो। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित कई स्कीम्स (Post Office Schemes) खासी लोकप्रिय हो रही हैं। पोस्ट ऑफिस में बच्चे, बूढ़े या फिर जवान और महिलाएं हर आयु वर्ग के लिए सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं। सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें रिस्क भी नहीं है। हम बात कर रहे हैं, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) की, इसमें सरकार की ओर से जोरदार ब्याज भी दिया जा रहा है।
Post Office Time Deposit Scheme में मिलेगा 7.5% ब्याज
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में जोरदार रिटर्न, सुरक्षित निवेश के साथ ही टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है, जो इसे पॉपुलर बनाता है। इस स्कीम में पांच साल के लिए पैसों का निवेश किया जाता है। सरकार की ओर से इस अवधि के निवेश के लिए 7.5 फीसदी का जबरदस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं हैं।
कितने साल करना होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) के तहत अलग-अलग टेन्योर के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं। अगर आप एक साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.9 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जबकि 2 या 3 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पर 7% की दर तय की गई है। वहीं, 5 साल के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो फिर निवेशकों को 7.5% की दर से ब्याज मिलता है।
Post Office Time Deposit Scheme Calculator
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ब्याज से होने वाली कमाई का कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने इस Post Office Scheme में पांच साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश किया है, तो फिर 7.5 फीसदी की दर से उसे इस अवधि में डिपॉजिट पर 2,24,974 रुपये का ब्याज मिलेगा। इसका मतलब है कि, आपको सिर्फ ब्याज से ही 2 लाख रुपये से ज्यादा कमाई हो जाएगी।
Tax छूट का भी मिलेगा लाभ
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में आयकर विभाग एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ग्राहक को टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है। आप चाहें तो इस सेविंग स्कीम में सिंगल अकाउंट या ज्वाइट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट उसके परिजन के जरिए खोला जा सकता है।
Follow us on your favorite platform: