Post Office Schemes for Women: महिलाओं के लिए बेहद कमाल की है पोस्ट ऑफिर की ये स्कीम, मात्र दो साल मिलेंगे 1,74,033 रुपए

Post Office Schemes for Women: महिलाओं के लिए बेहद कमाल की है पोस्ट ऑफिर की ये स्कीम, मात्र दो साल मिलेंगे 1,74,033 रुपए

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 01:57 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 01:57 PM IST

Post Office Schemes for Women: अगर आप कहीं पैसा निवेश करने का सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्कीम्स में पैसा निवेश कर सकते हैं। इनमें से कुछ स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। ऐसे में अगर आप महिला हैं तो पोस्ट ऑफिस में कई तरह की बचत योजनाएं हैं, जिसमें निवेश कर आप ज्यादा रिटर्न पा सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की ओर से चलाई जा रही महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का एक बेहतरीन माध्यम है।

Read More : Post Office Scheme: धमाकेदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, हर महीने 500 रुपए जमा करने पर 5 साल बाद मिलेंगे इतने रूपए

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना 

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट एक ऐसी योजना है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। यह स्कीम महिलाओं को कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न पाने का मौका देती है।

1 हजार रुपए से शुरू करें निवेश

इस योजना में महिलाएं न्यूनतम 1 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 1, 50, 000 रुपए तक निवेश कर सकती हैं। ध्यान देने योग्य बात यह है कि कोई भी महिला एक बार में ₹2 लाख से अधिक जमा नहीं कर सकती। अगर कोई महिला दूसरा अकाउंट खोलना चाहती है, तो उसे पहले अकाउंट खोलने की तारीख से कम से कम 3 महीने का अंतर रखना होगा।

Read more: Post Office Scheme: कमाल की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 5 लाख निवेश करने पर मात्र इतने दिन में मिलेगी डबल राशि, जानें डिटेल्ट

7.5% की वार्षिक ब्याज दर 

वर्तमान समय में इस स्कीम पर 7.5% की वार्षिक ब्याज दर दी जा रही है। ब्याज की गणना त्रैमासिक आधार पर की जाती है, जो निवेशकों को नियमित आय का लाभ देती है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में न्यूनतम निवेश अवधि 2 साल है। इस दौरान निवेशक पहले साल के अंत में अपने निवेश का 40% तक निकाल सकती हैं। शेष राशि दूसरे साल के अंत में मिल जाती है। यह सुविधा महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में वित्तीय लचीलापन प्रदान करती है।

ऐसे समझे कैलकुलेटर

अगर कोई महिला इस योजना में अधिकतम 1, 50, 000 रुपए का निवेश करती है, तो उसे मैच्योरिटी पर लगभग 24,033 रुपए का ब्याज मिलेगा। ऐसे में कुल मिलाकर उसे 1,74,033 प्राप्त होंगे। यह राशि महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp