Post Office Scheme: हर छोटी बचत और रेगुलर निवेश की आदत लंबी अवधि में आपके लिए अच्छा-खासा फंड तैयार करती है। आज के समय में निवेश के कई ऑप्शन हैं। बाजार में निवेश करने पर रिस्क है। इसके अलावा, सरकारी स्कीम्स, बॉन्ड, बैंक डिपॉजिट स्कीम्स जैसे कई दूसरे भी ऑप्शन हैं, जिनमें बाजार का जोखिम नहीं रहता है।
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस आज भी पैसे जमा करने का एक बेस्ट ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाने पर आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ ही आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें 5000 रुपये जमा करके आप तीन बार 2-2 लाख रुपये का मनीबैक ले सकते हैं।
Read more: फेसबुक पर की दोस्ती, फिर होटल में बुलाकर इस घटना को दिया अंजाम, युवक ने दर्ज कराई FIR
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम एंटीसिपेटेड एंडाउमेंट एश्योरेंस है। इसे ग्राम-सुमंगल प्लान के नाम से भी जाना जाता है। जब यह स्कीम मैच्योर हो जाती है तो इसमें बोनस के साथ 13.6 लाख रुपये मिलते हैं। इसमें से बोनस की राशि 9.6 लाख होगी।
— यह पोस्ट ऑफिस का एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है।
— इसमें अधिकतम सम एश्योर्ड 50 लाख रुपये हो सकता है।
— इसमें समय-समय पर रिटर्न मिलता रहता है।
— इसको खरीदने के लिए आपकी आयु 19 साल से 45 साल तक होनी चाहिए।
— नॉमिनी को पूरे सम एश्योर्ड का फायदा मिलता है।
अगर आप इस पॉलिसी को 40 साल की उम्र में खरीदते हैं तो इसका टर्म पीरियड 20 साल होगा। वहीं, अगर आप 45 साल की उम्र में खरीदते हैं तो पॉलिसी का टर्म 15 साल का होगा।
Read more: हुक्काबारों पर धुआं नहीं उड़ा पाएंगे नौजवान, सरकार ने लगाया बैन, अगर मिले तो होगी जेल
Post Office Scheme: इंडिया पोस्ट कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस पॉलिसी को 20 साल की उम्र में लेते हैं और 10 लाख का सम एश्योर्ड रखते हैं तो उसका मंथली प्रीमियम 5000 रुपये होगा। वहीं, टैक्स के साथ में आपको 5173 रुपये प्रीमियम की राशि देनी होगी। इसमें आपको 8वें, 12वें और 16वें साल में 2-2-2 लाख रुपये का मनी बैक मिलेगा। वहीं, 20 साल के बाद में जब आपकी पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी तो आपको 4 लाख रुपये बोनस के मिलेंगे।