Post Office Saving Schemes: बेहद फायदेमंद है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, लोकिन नहीं मिलेगा 80C का लाभ |Post Office Saving Schemes

Post Office Saving Schemes: बेहद फायदेमंद है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, लोकिन नहीं मिलेगा 80C का लाभ

Post Office Saving Schemes: बेहद फायदेमंद है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, लोकिन नहीं मिलेगा 80C का लाभ

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2024 / 04:42 PM IST
,
Published Date: March 4, 2024 4:42 pm IST

Post Office Saving Schemes: आजकल हर कोई बेहतर रिटर्न पाने के लिए पोस्‍ट ऑफ‍िस में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे निवेश की तलाश में हैं, जिसमें रिटर्न भी बेहतर हो तो आप पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीम पर निवेश कर सकते हैं। किसी भी स्कीम में निवेश से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि सभी न‍िवेश पर आपको टैक्‍स बेन‍िफ‍िट मिलेगा की नहीं। दरअसल, सरकार की तरफ से ऐसी कई न‍िवेश योजनाओं को शुरू की गई है, ज‍िस पर आपको र‍िटर्न तो अच्‍छा म‍िलता है। लेक‍िन, इनमें न‍िवेश पर आपको आयकर अध‍िन‍ियम 1961 के सेक्‍शन 80 सी (80 C) के तहत टैक्‍स का फायदा नहीं म‍िलता। आइए जानते हैं…

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा रेट 

पोस्ट ऑफिस की बेस्ट स्कीम

1. पोस्‍ट ऑफ‍िस मंथली इनकम स्‍कीम

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, पर इसमें इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट नहीं मिलती है। आप इसमें 1,500 रुपये से शुरू करके अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ज्‍वाइंट अकाउंट में आप 15 लाख रुपये तक का न‍िवेश कर सकते हैं। आपको हर साल 7.4% का ब्याज मिलेगा, लेकिन बता दें कि इस पर टैक्स लगेगा। क्योंकि, यह निवेश आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के अंतर्गत नहीं आता है।

2. नेशनल सेव‍िंग टाइम ड‍िपॉज‍िट अकाउंट

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत 1 से 3 साल तक के निवेश पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है। वहीं, पांच साल के निवेश पर आपको 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है। बता दें एक साल के लिए इस अकाउंट पर 6.9% ब्याज, दो साल के लिए 7.0% और तीन साल के लिए 7.1% ब्याज मिलता है।

Read More:  Article 370 Collection: दर्शकों के दिल से नहीं उतर रही Article 370, दूसरे हफ्ते भी हो रही ताबड़तोड़ कमाई 

3. महिला सम्मान सेव‍िंग स्‍कीम

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट महिलाओं के लिए शुरू की गई एक खास योजना है। योजना का फायदा उठाने उम्र की कोई सीमा नहीं है, लेक‍िन आपका भारत में रहना जरूरी है। इसमें 2 लाख रुपये निवेश करने पर दो साल में जमा राशि पर 7.5 फीसदी का ब्याज का लाभ मिलता है। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट नहीं मिलती है।

4. नेशनल सेव‍िंग र‍िकर‍िंग ड‍िपॉज‍िट अकाउंट

पोस्ट ऑफिस की इस स्‍कीम में आपको 5 साल के लिए हर साल के आधार पर 6.7% का ब्याज म‍िलता है। इसमें हर साल आपको कम्‍पाउंड इंटरेस्‍ट का भी लाभ म‍िलता है। इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें आप अकेले या तीन लोग मिलकर अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें अच्छी बात यह भी है क‍ि आप हर महीने कम से कम 100 रुपये या उसके मल्‍टीपल में पैसा जमा करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

5. क‍िसान व‍िकास पत्र

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्काम में भी आपको इनकम टैक्स में छूट नहीं मिलेगी। लेकिन, इस स्कीम की एक अच्छी बात यह है कि मैच्‍योर‍िटी के बाद निकाले गए पैसे पर टीडीएस (TDS) नहीं काटा जाता। हालांकि, टैक्स छूट नहीं म‍िलने के बावजूद भी किसान विकास पत्र एक सुरक्षित निवेश विकल्प जरूर है। बता दें कि योजना के तहत निवेश की गई राशि पर 7.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers