PNG and CNG gas prices Decrease, Know New rate

महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ी राहत, PNG और CNG गैस के दामों में आई कमी, इतने रुपए हुए सस्ते

PNG and CNG gas prices Decrease, Know New rate

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: August 16, 2022 10:11 pm IST

मुंबई : PNG and CNG gas prices Decrease महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) और वाहन ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी की कीमतों में कटौती की है। सरकार द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाए जाने के बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।

Read more : शख्स ने मौत से पहले बनाया वीडियो, कहा- पत्नी दहेज केस में फंसाने की धमकी देकर मांगती थी पैसा 

PNG and CNG gas prices Decrease एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएनजी के दाम चार रुपये प्रति घनमीटर घटाकर 48.50 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं सीएनजी के दाम छह रुपये किलोग्राम घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम किए गए हैं।

Read more :  शख्स ने मौत से पहले बनाया वीडियो, कहा- पत्नी दहेज केस में फंसाने की धमकी देकर मांगती थी पैसा 

एमजीएल ने बयान में कहा कि कीमतों में संशोधन के बाद आर्थिक राजधानी के वाहन मालिक अन्य ईंधन की तुलना में सीएनजी की लागत में 48 प्रतिशत की बचत कर पाएंगे। वहीं पीएनजी के मामले में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाली तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की तुलना में उपभोक्ताओं को 18 प्रतिशत की बचत होगी।

Read more : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य की सरकार ने मंहगाई भत्ता को लेकर किया ये ऐलान 

 
Flowers