पीएनसी 11.6 अरब डॉलर में खरीदेगी स्पेन के बीबीवीए बैंक की अमेरिकी इकाई
पीएनसी 11.6 अरब डॉलर में खरीदेगी स्पेन के बीबीवीए बैंक की अमेरिकी इकाई
न्यूयॉर्क, 16 नवंबर (एपी) पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेस ग्रुप स्पेन के बीबीवीए बैंक की अमेरिकी अनुषंगी को 11.6 अरब डॉलर के नकद सौदे में खरीदेगा। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
बीबीवीए अमेरिका में अपना परिचालन ह्यूस्टन, टेक्सास से करती है। उसकी अनुषंगी के पास 104 अरब डॉलर की परिसंपत्तियां और 637 शाखाएं हैं। बैंक की देश के दक्षिणी और दक्षिण पश्चिम इलाकों में अच्छी पकड़ है।
पीएनसी के अध्यक्ष, चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम डेमचैक ने कहा, ‘‘ बीबीवीए के अमेरिकी परिचालन का अधिग्रहण हमारी वृद्धि को तेज करेगा और दीर्घावधि शेयरधारिता को बढ़ावा देगा।’’
पीएनसी मुख्य तौर पर क्षेत्रीय बैंक की तरह काम करता है। यह पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग में स्थित है। इस सौदे के बाद उसे देशभर में बड़े बैंकों के साथ मौजूदगी दर्ज कराने में मदद मिलेगी।
एपी
शरद मनोहर
मनोहर

Facebook



