पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का लाभ तीसरी तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 483 करोड़ रुपये पर

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का लाभ तीसरी तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 483 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 10:37 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 483 करोड़ रुपये रहा।

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित इस गैर-बैंकिंग वित्तीस कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 338 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 1,943 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,756 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान ब्याज आय बढ़कर 1,848 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,680 करोड़ रुपये थी।

कुल खर्च मामूली बढ़कर 1,327 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,316 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति घटकर 1.19 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.73 प्रतिशत थीं।

भाषा राजेश रमण योगेश

रमण