पीएनबी ने ब्याज, किस्त का भुगतान न करने पर एमटीएनएल के ऋण खातों को एनपीए घोषित किया

पीएनबी ने ब्याज, किस्त का भुगतान न करने पर एमटीएनएल के ऋण खातों को एनपीए घोषित किया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 10:10 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) ने बुधवार को कहा कि ब्याज और किस्त का भुगतान न करने के कारण पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ उसके ऋण खाते को इस महीने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित कर दिया गया है।

एमटीएनएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस संबंध में पीएनबी का 13 सितंबर, 2024 का पत्र संलग्न है, जिसके अनुसार विभिन्न खातों में बकाया राशि लगभग 441 करोड़ रुपये है, जबकि 46 करोड़ रुपये से अधिक पिछला बकाया है।

एमटीएनएल ने कहा, “ब्याज और किस्त का भुगतान न करने के कारण एमटीएनएल के कर्ज खातों को एनपीए घोषित कर दिया गया है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय