पीएनबी के बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

पीएनबी के बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 10:25 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 10:25 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अगले वित्त वर्ष (2024-25) में बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा।

पीएनबी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “बैंक के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में बासेल-3 अनुपालन बॉन्ड (7,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त टियर- 1 बॉन्ड और 3,000 करोड़ रुपये तक के टियर- 2 बॉन्ड) के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक या अधिक किस्तों में जुटाई जाएगी।”

पीएनबी का शेयर बीएसई पर 1.30 प्रतिशत बढ़कर 124.35 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग अजय

अजय