नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) आभूषण खुदरा श्रृंखला, पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के आखिरी दिन 59.41 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1,100 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,68,85,964 शेयरों की बिक्री पेशकश के मुकाबले 1,00,31,19,142 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 136.85 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 56.08 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 16.58 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के आईपीओ को मंगलवार को बोली खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही पूरी तरह अभिदान मिल गया और दिन का अंत दोगुना अभिदान के साथ हुआ।
पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 456-480 रुपये प्रति शेयर है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय