प्रधानमंत्री मोदी की बजट पर सुझाव के लिए अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक

प्रधानमंत्री मोदी की बजट पर सुझाव के लिए अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 03:20 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 03:20 PM IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ मंगलवार को आगामी बजट पर उनके विचार और सुझाव जानने के लिए एक बैठक की।

इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, डीके जोशी समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए।

यह बैठक आगामी बजट के संदर्भ में आर्थिक विशेषज्ञों के विचार एवं सुझाव जानने के लिए आयोजित की गई।

सीतारमण एक फरवरी, 2025 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम