15th installment of PM Kisan Yojana process: नई दिल्ली। पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी हो गई है, बावजूद इसके कुछ किसानों को अब तक पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त नहीं मिल पाई है। किसान अपनी 15 किस्त की राशि का कब से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कई किसानों का नाम लाभार्थी लिस्ट में था फिर भी उनको किस्त का फायदा नहीं मिल पाया। बता दें कि 15 नवंबर 2023 को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की राशि आ गई थी।
कई किसानों ने अब तक अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है। इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन अनिवार्य कर दिया था। वहीं कई किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन नहीं किया है। इस वजह से उनकी 15वीं किस्त अटक गई है।
अगर आपने ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन किया है फिर भी आपके अकाउंट में 15वीं किस्त नहीं आई है तो आप हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको आपकी किस्त मिल जाएगी। या फिर हो सकता है आपको इस बार की किस्त अगली किस्त के साथ जोड़कर आ जाए।
15th installment of PM Kisan Yojana process: अगर आपने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको एक बार अपना स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए। हो सकता है कि जेंडर, नाम, आधार नंबर जैसे बाकी कोई जानकारी गलत दर्ज हो गई हो, इस वजह से भी आप योजना का लाभ पाने के लिए वंचित रह सकते हैं।