PM Kisan 14th Installment date is confirmed

PM Kisan 14th Installment : इस दिन आएगी पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त, कंफर्म हुई तारीख

PM Kisan 14th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।

Edited By :   Modified Date:  July 17, 2023 / 12:51 PM IST, Published Date : July 17, 2023/12:51 pm IST

ई दिल्ली : PM Kisan 14th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। 14वीं क‍िस्‍त का पैसा क‍िसानों के खाते में अप्रैल से जुलाई के बीच आना है। लेक‍िन जैसे-जैसे जुलाई का महीना खत्‍म होने वाला है, करोड़ों क‍िसानों की द‍िल की धड़कन बढ़ रही है। एक सरकारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस बार 28 जुलाई को डीबीटी के जर‍िये क‍िसानों के खाते में पैसा भेजा जाएगा। वहीं इस सुचना के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है देश के करोड़ों क‍िसानों का इंतजार खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें :गर्लफ्रेंड ने बर्बाद किया लड़के का जीवन, वायरल किए अश्लील फोटोज, रखी थी ऐसी डिमांड 

9 करोड़ क‍िसानों को म‍िलेगा फायदा

PM Kisan 14th Installment :  सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस बार 14वीं क‍िस्‍त के रूप में देश के 9 करोड़ क‍िसानों को पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का पैसा द‍िया जाएगा। पीएम मोदी 28 जुलाई को डायरेक्‍ट बेन‍िफ‍िट ट्रांसफर (DBT) के जर‍िये 18 हजार करोड़ रुपए की राश‍ि क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। आपको बता दें इससे पहले 27 फरवरी 2023 को पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में भेजी गई थी।

यह भी पढ़ें : सुर्खियों में आया 113kg वजन वाला बकरा, लाखों का ऑफर देने के बावजूद बेचने को तैयार नहीं मालिक, दिलचस्प है वजह 

किसानों को मिलती है सालाना 6000 रुपए की मदद

PM Kisan 14th Installment :  आपको बता दें सरकार की तरफ से क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त करने के ल‍िए इस योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत देशभर के क‍िसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थ‍िक मदद दी जाती है। यह पैसा पात्र क‍िसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की तीन समान क‍िश्‍तों में भेजा जाता है। हर व‍ित्‍तीय वर्ष में पहली क‍िस्‍त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी क‍िस्‍त अगस्‍त से नवंबर के बीच और तीसरी क‍िस्‍त द‍िसंबर से मार्च के बीच भेजी जाती है।

इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी का स्‍टेटस देखने का तरीका पूरी तरह बदल गया है। सरकार की तरफ से पीएम किसान का मोबाइल एप्‍लीकेशन भी शुरू क‍िया गया है। अब बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका भी बदल गया है। आप यद‍ि बेनिफिशियरी स्टेटस देखना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें