पीरामल फार्मा का 2029-30 तक दो अरब डॉलर से अधिक की कंपनी बनने का लक्ष्य

पीरामल फार्मा का 2029-30 तक दो अरब डॉलर से अधिक की कंपनी बनने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 09:42 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी पीरामल फार्मा का लक्ष्य वित्त वर्ष 2029-30 तक दो अरब डॉलर से अधिक की वैश्विक फार्मा, स्वास्थ्य और वेलनेस कंपनी बनने का है। कंपनी की चेयरपर्सन नंदिनी पीरामल ने बुधवार को यह बात कही।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कंपनी अगले पांच साल में अपने अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) खंड को 1.2 अरब डॉलर की इकाई बनाने का लक्ष्य बना रही है।

इसके अलावा, कंपनी ने अपने सघन देखभाल खंड को वित्त वर्ष 2029-30 तक 60 करोड़ डॉलर तक पहुंचाने और उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा खंड को 20 करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी की अगले पांच साल की आकांक्षाओं के बारे में बात करते हुए पीरामल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य ‘अपनी सीडीएमओ आय को दोगुना करना है, जो बाजार दर छह-सात प्रतिशत से दोगुनी दर से बढ़ेगा।’

भाषा अनुराग अजय

अजय