नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने इक्विटी और ऋण या बॉन्ड के जरिये एक करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं।
कंपनी इस राशि का उपयोग नए क्षेत्रों में कारोबार के विस्तार के लिए करेगी।
जालंधर मुख्यालय वाली कंपनी ने बयान में कहा कि जुटाई गई राशि में लगभग 60 प्रतिशत इक्विटी और 40 प्रतिशत ऋण शामिल है।
कंपनी मुख्य रूप से ई-रिक्शा, ई-लोडर और इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों को खरीदने के लिए कर्ज देती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय