पीएचएफ लीजिंग की चालू वित्त वर्ष में 50 शाखाएं खोलने की योजना

पीएचएफ लीजिंग की चालू वित्त वर्ष में 50 शाखाएं खोलने की योजना

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 04:26 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 04:26 PM IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएचएफ लीजिंग लि. ने चालू वित्त वर्ष में मध्य प्रदेश में विस्तार के साथ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 50 शाखाएं खोलने की योजना बनायी है।

पंजाब की एनबीएफसी कंपनी की 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अभी 200 शाखाएं हैं।

पीचएफ लीजिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शल्य गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘हमारी चालू वित्त वर्ष में मध्य प्रदेश में विस्तार के साथ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 50 शाखाएं खोलने की योजना है।’’

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम जल्दी ही पांच स्थानों…भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में शाखाएं खोलेंगे।’’

आवास ऋण, ई-वाहनों (मुख्य रूप से ई-रिक्शा, ई-लोडर और इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन) के लिए कर्ज देने वाली कंपनी वर्तमान में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़ में काम कर रही है।

एक सवाल के जवाब में गुप्ता ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में हमारी 250 से 300 करोड़ रुपये के कर्ज वितरण की योजना है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में हमने 140 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था।’’

पीएचएफ लीजिंग का राजस्व 2023-24 में लगभग दोगुना होकर 34.64 करोड़ रुपये रहा जो 2022-23 में 17.73 करोड़ रुपये था।

कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां इस दौरान बढ़कर 209.38 करोड़ रुपये रहीं जो 2022-23 में 108.12 करोड़ रुपये थीं।

भाषा

रमण अजय

अजय