पीएंडजी हाईजीन का मुनाफा सितंबर तिमाही में मामूली बढ़कर 212 करोड़ रुपये पर

पीएंडजी हाईजीन का मुनाफा सितंबर तिमाही में मामूली बढ़कर 212 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 03:27 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 03:27 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) हाईजीन एंड हेल्थकेयर लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 0.57 प्रतिशत बढ़कर 211.90 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 210.69 करोड़ रुपये रहा था।

पीएंडजी हाईजीन एंड हेल्थकेयर (पीजीएचएच) लिमिटेड जुलाई से जून के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

कंपनी की परिचालन आय सितंबर तिमाही में 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,135.16 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,138.35 करोड़ रुपये थी।

पीजीएचएच ने तिमाही आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा, “उद्योग में मात्रा वृद्धि अब भी धीमी है। कंपनी ने महिला देखभाल श्रेणी में वृद्धि देखी और तिमाही में व्यवसाय की संरचनात्मक लाभप्रदता में सुधार करने में प्रगति जारी रखी।”

पीजीएचएच के पोर्टफोलियो में विक्स और व्हिस्पर ब्रांड के साथ स्वास्थ्य सेवा और स्त्री देखभाल के उत्पाद हैं। कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 1.3 प्रतिशत घटकर 858.29 करोड़ रुपये रहा है।

भाषा अनुराग अजय

अजय