पेट्रोनेट का सितंबर तिमाही का लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 848 करोड़ रुपये पर

पेट्रोनेट का सितंबर तिमाही का लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 848 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने गुजरात के दहेज में स्थित अपने प्रमुख आयात टर्मिनल पर उच्च क्षमता उपयोग के दम पर दूसरी तिमाही के लाभ में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

पेट्रोनेट ने जुलाई-सितंबर, 2024 के नतीजे जारी करते हुए कहा कि इस तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 848 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 818 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह लाभ अप्रैल-जून तिमाही के रिकॉर्ड 1,142 करोड़ रुपये से कम है।

पेट्रोनेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक ए के सिंह ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान दहेज टर्मिनल ने 225 लाख करोड़ ब्रिटिश थर्मल यूनिट (टीबीटीयू) एलएनजी का प्रसंस्करण किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 210 टीबीटीयू और अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 248 टीबीटीयू था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी ने कुल 239 टीबीटीयू एलएनजी का प्रसंस्करण किया जो पिछले साल के 223 टीबीटीयू से अधिक है।

इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में दहेज टर्मिनल ने अबतक का सबसे अधिक 473 टीबीटीयू एलएनजी प्रसंस्कृत किया। पिछले साल की समान अवधि में यह मात्रा 428 टीबीटीयू थी।

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों में पेट्रोनेट ने 1,989 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले साल की पहली छमाही में 1,608 करोड़ रुपये था।

सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी के निदेशक मंडल ने सात रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय