अगरतला: Petrol Pump Closed News Today तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर आम जनता हलाकान है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल—डीजल की कीमतों ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लेकिन इस बीच वाहन मालिकों के लिए के लिए एक और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल बाइक स्कूटी वालों को पूरे दिन में सिर्फ 200 रुपए का पेट्रोल दिया जाएगा। वहीं, तिपहिया वाहनों को 400 और कार वालों को अधिकतम 1000 रुपए का पेट्रोल दिया जाएगा। ये सुविधा कल यानि रविवार से लागू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से ऐसा निर्देश जारी किए जाने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में पेट्रोल पंप बंद हो सकते हैं, क्योंकि पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बाधित हो चुकी है।
Petrol Pump Closed News Today पेट्रोल की ‘राशनिंग’ को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री सुशांत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के लुमडिंग और बदरपुर सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण राज्य में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार चीज़ों के समान अनुपात में वितरण की व्यवस्था के तहत 10 नवंबर से पेट्रोल की ‘राशनिंग’ शुरू करेगी।
मंत्री सुशील चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा, ‘लुमडिंग और बदरपुर के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण, राज्य के ईंधन स्टॉक में भारी कमी आई है। इसलिए, राज्य सरकार रविवार से ईंधन, खासतौर से पेट्रोल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी।’ बता दें कि लुमडिंग और बदरपुर सेक्शन के बीच 31 अक्टूबर को ईंधन ले जा रही मालगाड़ी के टैंकर पटरी से उतर गई थी। इस कारण लगभग 5 किलोमीटर पटरियां उखड़ गई हैं, जिससे त्रिपुरा में सामान्य ईंधन की सप्लाई प्रभावित हुई है।
त्रिपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के जनरल मैनेजर से बात की है, जिन्होंने भरोसा दिया है कि 13 नवंबर तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। इस मामले में एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) केके शर्मा ने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण लुमडिंग और बदरपुर के बीच मालगाड़ियों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है, लेकिन यात्री सेवा सामान्य रूप से जारी है।