Petrol Pump Closed Latest Update: बंद हो सकते हैं पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंप, तरसेंगे बूंद-बूंद ईंधन के लिए, सामने आई ये बड़ी वजह

बंद हो सकते हैं पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंप, तरसेंगे बूंद-बूंद ईंधन के लिए, Petrol Pump Closed Latest News: Petrol Pumps will Closed due to Strike by Fuel Supply Vehicle Owners

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 10:37 AM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 10:40 AM IST

आइजोलः Petrol Pump Closed Latest News ऐसा कोई तबका नहीं है, जो महंगाई का मार नहीं झेल रहा हो। मध्यमवर्गीय परिवार की तो महंगाई के इस दौर में अब अपने सुविधाओं में ही कटौती कर रहे हैं। रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। आम आदमी तो इससे परेशान हैं ही… ये अब वाहनों मालिकों के लिए भी सबब बन गया है। मिजोरम में सभी वाहन चालकों ने 14 अक्टूबर से हड़ताल का ऐलान किया है। इनमें फ्यूल सप्लाई करने वाले वाहन भी शामिल है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में ईंधन की किल्लत हो सकती है। पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप बंद हो सकते हैं।

Read More : Ratan Tata Unknown Facts Hindi: जब होटल में रतन टाटा की इस गलती पर भड़क गईं थी महिलाएं, देना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना

Petrol Pump Closed Latest Update दरअसल, पिछले महीने मिजोरम सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। सरकार ने चार रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की थी। सोमवार को मिजोरम कमर्शियल व्हीकल यूनियन के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें 14 अक्तूबर के हड़ताल शुरू करने का फैसला किया गया। यूनियन का कहना है कि सरकार ने तेल की कीमतों को कम करने की उनकी मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पीसी मालसावमा ने बताया कि सभी वाणिज्यिक वाहन मालिक 14 अक्तूबर को सुबह छह बजे से मांगे पूरी होने तक हड़ताल शुरू करेंगे। यूनियन के सदस्यों ने बीते दिनों सीएम लालदुहोमा से भी मुलाकात की थी।

Read More : Rajgarh News : आपस में भिड़े भाजपाई और कांग्रेसी.. 10 थानों की पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा, लहूलुहान हुआ एक व्यक्ति, जानें विवाद का कारण

मिजोरम में उत्तर पूर्वी राज्यों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल

Petrol Pump Closed Latest Update मालसावमा ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात में हमें बताया गया था कि इस मामले पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी। बाद में हमें बताया गया कि कैबिनेट ने मौजूदा कीमतों को जारी रखने का फैसला किया है। हमारी बार-बार तेल की कीमतें कम करने की मांग के बावजूद हमारी मांग नहीं मानी जा रही है।’ मिजोरम कमर्शियल व्हीकल यूनियन का कहना है कि सरकार तेल की कीमतों से अतिरिक्त 90 करोड़ रुपये का राजस्व कमाना चाहती है और इसी वजह से तेल की कीमतों को कम नहीं किया जा रहा है। यूनियन ने कहा कि राज्य में पेट्रोल की कीमत मौजूदा समय में 99.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.02 रुपये प्रति लीटर है, जो उत्तर पूर्वी राज्यों में सबसे ज्यादा है।

Read More : Retirement age latest update: सरकारी ​कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, अब इतने साल में होंगे रिटायर, सरकार ने बढ़ाई सेवानिवृत्ति की आयु 

Petrol Pump Closed Latest News राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 5.23-10 प्रतिशत और डीजल पर 16.36- 18 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है। वहीं राज्य के मंत्री वनलालथलमा का दावा है कि राज्य में सामाजिक और आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर सामाजिक ढांचे के विकास के लिए और अतिरिक्त दो रुपये प्रति लीटर सड़क निर्माण के लिए सेस लगाने का भी फैसला किया है। सरकार का कहना है कि लोगों की भलाई के लिए तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो